माँ के सोते ही केशव और श्यामा दोपहर में बाहर क्यों निकल आए? माँ के पूछने पर दोनों में से किसी ने किवाड़ खोलकर दोपहर में बाहर निकलने का कारण क्यों नहीं बताया?

केशव और श्यामा को लगातार अंडों की सुरक्षा की चिंता परेशान कर रही थी। उन्हें डर था कि कहीं चिड़िया के अंडों को किसी तरह का कोई जानवर नुकसान न पहुंचा दे। मां ने जब पूछा कि दोपहर में किवाड़ खोलकर बाहर क्यों आए तो जवाब न देने की वजह डांट थी। मां के बार-बार पूछने पर भी दोनों इसलिए शांत थे कि क्योंकि दोनों को डर था कि सच्चाई बताने पर मां उनसे नाराज होगी और डांटेगी भी| इसी कारण से उन्होंने माँ के दोपहर में बाहर आने का कारण नहीं बताया|


6